
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जहां कई दिनों तक लोग घर में बंद रहे वहीं अब लगभग सबकुछ पहले जैसा नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ना सिर्फ अपने काम पर लौट गए हैं बल्कि सिनेमाघरों में जाकर फिल्म रिलीज का मजा भी ले रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी अपनी बेटी इरा खान (Ira Khan) के साथ थियेटर पहुंचे। आमिर उनके साथ दंगल फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की मूवी सूरज पे मंगल भारी (Suraj Pe Mangal Bhari) देखने गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो ट्रोलिंग का शिकार हो जाएंगे।
आमिर खान के वीडियो और फोटो को विरल भयानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आमिर और इरा थियेटर से बाहर आते हुए स्पॉट किए गए। इस दौरान आमिर ने अपना मास्क भी हटाया और पोज दिया। हालांकि कई लोगों को आमिर का यूं बाहर जाकर मूवी देखना रास नहीं आया और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। ट्विटर पर कई यूजर्स का कहना है कि आमिर खुद एक स्टार हैं और उन्हें इस तरह से सिनेमाहाल में जाकर अभी फिल्म नहीं देखनी चाहिए। कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है।
Source बेटी इरा खान के साथ Aamir Khan देखने पहुंचे फातिमा सना शेख की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी', जानिए क्यों हुए ट्रोल?
https://ift.tt/2HcObpP
0 Comments