
नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है। इस महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। वहीं, दिवाली से ठीक पहले वित्त मंत्री ने देश को राहतभरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं।
सीतारमण ने कहा कि सरकार को किसानों को नाबार्ड के तहत इमरजेंसी कैपिटल फंड देगी। उद्योगों और डिस्कॉम को कर्ज देने के लिए तकरीबन 1,182,73 करोड़ रुपए 22 राज्यों में कर्ज के तौर पर बांटने के लिए दिए गए। FM ने कहा कि ECLGC स्कीम के तहत 61 लाख लोगों को लाभ मिला है। इसके तहत तकरीबन 1.52 लाख करोड़ रुपए बांटे गए हैं और 2.05 लाख करोड़ रुपए के कर्ज की मंजूरी सरकार ने दी है।
Source आत्मनिर्भर भारत का मिला फायदा, अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी-FM
https://ift.tt/3pfhJUW
0 Comments