
नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। कुछ वक्त पहले असली ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। उनके आने के बाद से ही शो और मजेदार हो गया है। वह अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने का काम करती हैं। ऑडियंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लेकिन अब राखी ने ये दावा किया है कि उनके ऊपर भूत का साया है।
Bigg Boss 14: अली गोनी के प्यार में पड़ीं निक्की तंबोली, राखी सावंत के सामने रखी दिल की बात
दरअसल, बिग बॉस के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें राखी रात को अजीबो-गरीब हरकत करने लगती हैं। वह आइने में देखते हुए रोने लगती हैं। उनके आंखों से आंसू निकल रहे होते हैं। साथ ही वह गाना गा रही होती हैं। इतने में जैस्मीन उन्हें देखकर डर जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या तुम ठीक हो? उसके बाद राखी सोनाली फोगाट को कहती हैं कि मैं 200 से साल से खुश नहीं हूं और ये मेरी जगह है। राखी के इस डरावने अंदाज को देखकर सब डर जाते हैं।
Source Bigg Boss 14: राखी सावंत रात को अचानक करने लगीं अजोबी-गरीब हरकत, बोलीं- मेरे पर भूत का साया है
https://ift.tt/3nN8qup
0 Comments