
मुंबई। कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। तमाम सावधानियों और एहतियात बरतने के बावजूद कई शूटिंग में कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाल ही 'जुग जुग जियो' की चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वरुण धवन ( Varun Dhawan ) , नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) , निर्देशक राज मेहता ( Raj Mehta ) कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) आए थे। अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और शूटिंग फिर से शुरू होने वाली है। इसी बीच एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
"मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है"
मंगलवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। अभिनेत्री ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मैं ठीक हूं। मैं फिलहाल आराम कर रही हूं ताकि जल्द ही शूट पर वापस जा सकूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वह लोग अपना टेस्ट करवा लें।'
यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों की 6 महीने सेवा करने वाली एक्ट्रेस हुईं लकवे का शिकार, अस्पताल में भर्ती
शुरू कर दी थी फिल्म 'मेडे' की शूटिंग
अभिनेत्री ने फिल्म 'मेडे' की शूटिंग शुरू कर दी थी। इस फिल्म में अभिनेत्री एक पायलट की भूमिका निभाएंगी। वह थ्रिलर ड्रामा में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ हैं। फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है। इस फिल्म से पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इसमें उनका वैसा ही रोल है जैसा वे रियल लाइफ में है।
Source अब Rakul Preet Singh कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने की सम्पर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील
https://ift.tt/2KNSd9s
0 Comments