
नई दिल्ली | बच्चों के फेवरेट कार्टून डोरेमॉन (Doraemon) के शौकीन तो आप भी रहे होंगे। भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्टून शो डोरेमॉन के कुछ कैरेक्टर्स काफी फेमस हैं। जिसमें नोबिता (Nobita), शिजुका (Shizuka), डोरेमॉन, सुनियो (Suniyo) और जियान (Gian) लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हैं। इस कार्टून में डोरेमॉन और नोबिता की दोस्ती को लोगों ने बहुत पसंद किया। वहीं नोबिता और शिजूकी की स्पेशल फ्रेंडशिप भी हमेशा से लोगों को खूब भाई है। अब जल्द डोरेमॉन की दूसरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है जिसमें नोबिता और शिजूका का शादी दिखाई जाएगी। सोशल मीडिया पर जैसे ही नोबिता के साथ शिजूका की खबर सामने आई फैंस अपनी बचपन की यादों को लेकर इमोशनल हो गए।
वेब सीरीज Tandav पर बैन लगने की बात पर भड़की Swara Bhaskar, कहा- मैं एक हिंदू हूं लेकिन...
डोरेमॉन पर बनी पहली फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। उसके बाद अब इसका दूसरा पार्ट 'Stand by Me Doraemon 2' नाम से रिलीज होने जा रहा है। पहले पार्ट में डोरेमॉन और नोबिता की खट्ठी-मिट्ठी दोस्ती दिखाई दी गई थी। अब दूसरे पार्ट में नोबिता की बचपन की दोस्त शिजुका से शादी दिखाई जाएगी। वैसे तो ये फिल्म साल 2020 में नवंबर महीने में ही रिलीज हो चुकी है। लेकिन अब फरवरी महीने में इसे इंडोनेशिया में भी रिलीज किया जाएगा। जैसे ही ये खबर सामने आई लोग इसके बारे में सर्च करने लगे और नोबिता की शादी को लेकर इमोशनल हो गए।
Source नोबिता-शिजुका की शादी देखकर फैंस हुए इमोशनल, Doraemon के साथ शेयर कर रहे हैं बचपन की यादें.. Twitter पर टॉप ट्रेंड
https://ift.tt/3p0vbLP
0 Comments