
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 में इन दिनों जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) की भिड़ंत चर्चा का विषय बनी हुई है। राखी का मजाक उड़ाने और उनकी नाक को चोट पहुंचाने पर जैस्मिन की हर तरफ किरकिरी हो रही है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी जैस्मिन को फटकार लगाई थी। जिसके बाद उन्होंने राखी से माफी मांगी थी और कहा था कि अब आगे से राखी की रिस्पेक्ट करेंगी। हालांकि जैस्मिन को जिस तरह सलमान की डांट पड़ी उसके बाद राखी के फैंस खूब खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही बिग बॉस फॉलो करने वाले सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Source जैस्मिन भसीन के ड्रामे पर देवोलीना ने लिए मजे, कहा- सच में रियल Vamp है.. और Rakhi Sawant को बताया शेरनी
https://ift.tt/2X9xShO
0 Comments