
IGNOU Admission January 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2021 सत्र के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन विंडो ओपन हो गई है। प्रवेश पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स, इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2021 है। एप्लीकेशन पोर्टल का डायरेक्शन लिंक निचे दिया गया है।
जनवरी 2021 सत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जरुरी इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़ें। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन के लिए दर्ज किए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर स्वयं के एक्टिवेट होने चाहिए। क्योंकि रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट तक की सभी सूचनाएं उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भेजी जाएंगी।
Read More: टीईएस-45 कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 12वीं पास युवा जल्द करें अप्लाई
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख विस्तारित कर दी है। स्टूडेंट्स अब 15 फरवरी तक री रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इससे पहले, री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी निर्धारित थी। वहीं, इग्नू ने दिसंबर 2020 टर्म-एंड-एग्जामिनेशन के लिए परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 4 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, इस बार उम्मीदवारों को 1000 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
Read More: जनवरी 2021 सेशन के लिए अब 15 फरवरी तक कर सकते हैं री-रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स
ऐसे करें अप्लाई
-इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें।
-न्यू टैब में स्टूडेंट्स, क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे- यूजरनेम, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्टर करें।
-यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
-यहां एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुलेगा। अब आप एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Source IGNOU Admission January 2021: जनवरी सेशन में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
https://ift.tt/2YH7eh2
0 Comments