
Nursery School Admission 2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और प्रबंधन अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए, उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही कोविड-19 के टीके लगने के बाद फिर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
नर्सरी प्रवेश, जिसके लिए दिशानिर्देश आमतौर पर नवंबर तक जारी किए जाते हैं और दिसंबर-अंत में प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण देरी हुई है। इससे पहले, सरकार एक साल के लिए प्रवेश को निलंबित करने और स्कूलों को एक ही समय में नर्सरी और प्ले स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति देने पर विचार कर रही थी।
Read More: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड
दिल्ली में निजी स्कूलों ने सरकार से मांग की थी कि नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। निजी स्कूलों की मांग को दिल्ली सरकार ने मान लिया है और निजी स्कूलों के कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है।
Source Nursery School Admission 2021: नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स
https://ift.tt/39JKinC
0 Comments